नॉर्थ 24 परगना, पश्चिम बंगाल: ट्रंप के भारत पर टैरिफ मामले पर बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री सिर ऊंचा करके और सीना चौड़ा करके ट्रंप को भी जवाब देंगे और पूरी दुनिया को जवाब देंगे। हमें ट्रंप से भी डर नहीं है और दुनिया में किसी से डर नहीं है। आने वाले दिनों में अमेरिका के लिए ट्रंप पर महाभियोग लगाएंगे। वहीं, ममता बनर्जी के एसआईआर का विरोध करने पर अर्जुन सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी बोलती थीं पश्चिम बंगाल में सीएए लागू नहीं होगा, हुआ तो। ममता बनर्जी बोलती थी पश्चिम बंगाल में आयुष्मान भारत लागू नहीं होगा, हुआ तो। भारतवर्ष की राजनीति के लिए ममता बनर्जी को पहले भारतीय बनना पड़ेगा। इस देश के भलाई के लिए हर वो काम होगा जिससे इस देश का विकास हो।