टिम डेविड ने 37 गेंदों में जड़ा सबसे तेज टी20 शतक, पावर-हिटिंग के पीछे की मेहनत को दिया श्रेय

टिम डेविड ने 37 गेंदों में जड़ा सबसे तेज टी20 शतक, पावर-हिटिंग के पीछे की मेहनत को दिया श्रेय

Share this post:

 

बैसेटेरे, 26 जुलाई (आईएएनएस)। टिम डेविड सबसे तेज टी20 शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने महज 37 गेंदों में यह कारनामा किया। मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद उन्होंने पावर-हिटिंग के पीछे की कड़ी मेहनत को श्रेय दिया है।

टिम डेविड ने 37 गेंदों में 11 छक्कों और छह चौकों की मदद से 102 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 16.1 ओवरों में 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीरीज में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जब टिम डेविड से पूछा गया कि क्या उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर बल्लेबाजी करनी चाहिए, तो उन्होंने कहा, "बिल्कुल नहीं, मैंने मध्यक्रम में अच्छा समय बिताया और बल्ले से हर मौके का पूरा फायदा उठाना चाहा। पिच अच्छी थी और बाउंड्री छोटी थी। मैंने बस अपने शॉट खेलने के लिए खुद पर भरोसा किया। यहां खेलने का अनुभव हमेशा काम आता है, जो मेरे लिए अच्छा रहा। मैंने अपनी पावर-हिटिंग पर काफी काम किया है, लेकिन मैं एक स्ट्रोक-मेकर के तौर पर अपनी रेंज का पूरा फायदा उठाना चाहता हूं।"

सेंट किट्स में खेले गए तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने चार विकेट खोकर 214 रन बनाए। कप्तान शाई होप ने 102 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि ब्रैंडन किंग ने 62 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 87 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन यहां से टिम डेविड ने मिचेल ओवन के साथ पांचवें विकेट के लिए 128 रन की अटूट साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिलाई।

3-0 की बढ़त के साथ, ऑस्ट्रेलिया की नजरें पांच मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर होंगी। सीरीज के आखिरी दो मैच क्रमशः 27 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर चुकी है।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News