गुजरात में महिसागर नदी पर पुल ढहने से मृतकों की संख्या 17 हुई

गुजरात में महिसागर नदी पर पुल ढहने से मृतकों की संख्या 17 हुई

Share this post:

 

वडोदरा 10 जुलाई (वार्ता)। गुजरात में वडोदरा जिले के पादरा क्षेत्र में महिसागर नदी पर बने मुजपुर-गंभीरा पुल के अचानक ढहने से मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी है।

सरकारी सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि पादरा के पास मुजपुर-गंभीरा पुल पर बुधवार को हुई दुर्घटना में राहत और बचाव कार्य आज भी युद्धस्तर पर जारी है। इस घटना में अब तक 17 लोगों शव नदी से बरामद किये गये हैं और अन्य नौ लोग घायल हो गये थे। घायल नौ में से पांच घायलों को पादरा सीएचसी और वडोदरा एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जबकि चार घायलों को उपचार के बाद कल और दो लोगों को आज छुट्टी दे दी गयी तथा तीन का उपचार अभी जारी है।

सत्रह मृतकों में से छह की पहचान आज आरंभड़ा ओखामंडल तालुका देवभूमि द्वारका जिला। निवासी मेरामणभाई पर्वतभाई हाथिया (51) बामणगाम ता. आंकलाव जिला. आणंद निवासी विष्णुभाई खोडाभाई रावल (28) मोहनभाई भीखाभाई चावड़ा (52) और अतुलभाई जयंतीभाई राठौड़ (22) देहवण बोरसाद तालुका आणंद जिला निवासी भूपेन्द्रसिंह रतनसिंह परमार (42) कहानवा ता. जंबुसर जिला. भरूच निवासी योगेश महेंद्र सिंह चौहान (20) के रूप में हुयी है। अभी अभी एक शव नदी से मिला है। उसकी पहचान नहीं हो पायी है।

दस मृतकों की पहचान कल मुजपुर दरियापुर निवासी रमेशभाई रावजीभाई पढियार (38) उनकी पुत्री वैदिका रमेशभाई पढियार (4) उनका पुत्र नैतिक रमेशभाई पढियार (2) कहानवा निवासी वखत सिंह मनुसिंह जादव (55) हर्षदपुरा निवासी हसमुखभाई महिजीभाई परमार (40) देवापुरा आंकलाव निवासी राजेशभाई ईश्वरभाई चावड़ा (22) उदेल खंभात निवासी प्रवीणभाई रावजीभाई जादव (33) गंभीरा आंकलाव निवासी कांजीभाई मेलाभाई माछी (40) गंभीरा आंकलाव निवासी जशुभाई शंकरभाई हरिजन (65) सरसवा पंचमहल निवासी सुखभाई भगवानभाई वागडिया (32) के रूप में हुई थी।

इस घटना के बाद राहत और बचाव के लिए 20 से अधिक अग्निशमन कर्मी एक एनडीआरएफ टीम एक एसडीआरएफ टीम दो फायर बोट तीन फायर टेंडर 10 से अधिक एम्बुलेंस और पांच से अधिक मेडिकल टीमें घटनास्थल पर काम कर रही हैं। जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक विधायक चैतन्य सिंह झाला और प्रांतीय अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं और राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में आवश्यक निर्देश और मार्गदर्शन दे रहे हैं।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News