गाजियाबाद ( यूपी ) : गाजियाबाद में कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने की पूरी तैयारी कर ली है। कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने संवेदनशील एरिया की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे मंगाए हैं। इसके अलावा प्रशासन 1600 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर रहा है। कांवड़ मार्ग पर 140 से अधिक टीमें निगरानी कर रही हैं। इसके अलावा पुलिस 11 अस्थाई कंट्रोल रूम के जरिए मॉनिटरिंग कर रही है।