गांधीनगर में 'फार्मा एंड लैबटेक एक्सपो' का शुभारंभ, सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया उद्घाटन

गांधीनगर में 'फार्मा एंड लैबटेक एक्सपो' का शुभारंभ, सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया उद्घाटन

Share this post:

 

गांधीनगर, 5 अगस्त (आईएएनएस)। देश के छोटे और मध्यम आकार के फार्मा मशीनरी और इंजीनियरिंग निर्माताओं, फार्मास्युटिकल्स फॉर्मूलेशन उत्पादों एवं लैबटेक को उपयुक्त प्लेटफॉर्म प्रदान करने वाला फार्मा एंड लैबटेक एक्सपो-2025 मंगलवार को गांधीनगर में प्रारंभ हुआ।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर के हेलीपैड एग्जीबिशन सेंटर में स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेशभाई पटेल की उपस्थिति में एक्सपो का उद्घाटन किया। उन्होंने एग्जीबिशन में लगे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने फार्मा एंड लैबटेक एक्सपो की तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''गांधीनगर में तीन दिवसीय फार्माटेक और लैबटेक एक्सपो-2025 का उद्घाटन किया और प्रदर्शनी के विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया। 25,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली इस प्रदर्शनी में 400 से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। यह प्रदर्शनी देश में फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन और लैब टेक्नोलॉजी से जुड़े छोटे और मध्यम आकार के फार्मा मशीनरी उद्योगों, निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं, खरीदारों के लिए नए व्यावसायिक अवसर प्रदान करेगी। यह एक्सपो और इसके विभिन्न आयोजन फार्मा क्षेत्र में नई तकनीक, अनुसंधान और ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए भी महत्वपूर्ण होंगे।''

फार्मा एंड लैबटेक एक्सपो के इस 20वें संस्करण में कॉन्करेंट इवेंट्स, कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग एक्सपो और रॉ एंड पैकेजिंग मटेरियल एक्सपो शामिल किए गए हैं। ये क्षेत्र फार्मास्यूटिकल्स उत्पादों, मशीनरी और उपकरणों के पूरक हैं, इसलिए ये औद्योगिक विजिटर्स के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे।

यह एग्जीबिशन फार्मास्युटिकल मशीनरी और उपकरण निर्माण क्षेत्र तथा फार्मास्यूटिकल्स पैकेजिंग, लैब और विश्लेषणात्मक उपकरणों, फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन, कॉस्मेटिक्स, न्यूट्रास्यूटिकल और सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई) पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। प्रदर्शनी क्षेत्र में पंप, वॉल्व, पाइप और फिटिंग पर एक विशेष पवेलियन भी प्रस्तुत किया गया है।

एक्सपो के उद्घाटन अवसर पर गांधीनगर की महापौर मीराबेन पटेल, अखिल भारतीय संत समिति पाळियाद के भयलु बापू, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कोराट, खाद्य एवं औषधि नियंत्रण प्रसासन (एफडीसीए) के आयुक्त डॉ. एचजी. कोशिया, भारत सरकार के अहमदाबाद आंचलिक कार्यालय में उप औषधि नियंत्रक डॉ. रविकांत शर्मा, इंडियन ड्रग्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (आईडीएमए) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विरंची शाह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News