गंगटोक हत्याकांड : मृतक पर चाकू के 10 से ज्‍यादा घाव, आरोपी ने कहा- आत्मरक्षा में किया हमला

गंगटोक हत्याकांड : मृतक पर चाकू के 10 से ज्‍यादा घाव, आरोपी ने कहा- आत्मरक्षा में किया हमला

Share this post:

 

गंगटोक, 24 जुलाई (आईएएनएस)। गंगटोक में कृषि भवन के पास सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी ने मंगलवार देर रात एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ के दौरान उसने दावा किया कि यह आत्मरक्षा में किया गया कृत्य था।

एसडीपीओ मिंग्युर टेम्पो नादिक के अनुसार, आरोपी पेमा ग्यालपो लाडिंग्पा देर रात ताड़ोंग पुलिस चौकी पर आया और पुलिस को बताया कि उसने अपने घर के पास एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर दी है। पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और लाडिंग्पा के घर के पास एक मुर्गीघर में पीड़ित का शव मिला।

मृतक की पहचान 36 वर्षीय कल्याण राय के रूप में हुई, वह दार्जिलिंग के लेबोंग के कटवाल बाजार का रहने वाला था। वह गंगटोक में जियो फाइबर्स में कार्यरत था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।

एसडीपीओ नादिक ने संवाददाताओं को बताया कि उसने दावा किया कि यह आत्मरक्षा में किया गया कृत्य था, लेकिन पीड़ित की छाती, हाथ और गर्दन पर लगभग 10 से 11 चाकू के घाव हैं। यह पुष्टि करना अभी जल्दबाजी होगी कि यह वास्तव में आत्मरक्षा में किया गया था या कुछ और है। सभी पहलुओं को ध्‍यान में रखते हुए पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि लाडिंग्पा वन विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं और कृषि भवन इलाके में रहते हैं। आरोपी ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह सो रहा था, जब किसी ने उसके सामने के दरवाजे पर कई बार धमाका किया। दरवाजा खोलने पर उसने एक व्‍यक्ति को चाकू लिए खड़ा देखा। इसके बाद कथित तौर पर हाथापाई हुई, जिस दौरान लाडिंग्पा ने चाकू छीनकर उस पर कई बार वार करने का दावा किया।

कथित तौर पर चाकू मारने के बाद, आरोपी ने शव को घसीटकर अपने मुर्गीघर में ले गया और फिर आत्मसमर्पण करने के लिए पुलिस स्टेशन चला गया।

एसडीपीओ ने बताया कि लाडिंग्पा फिलहाल पुलिस हिरासत में है और आगे की पूछताछ के लिए उसकी रिमांड की अर्जी दाखिल की जाएगी।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News