कांवड़ मार्ग पर जूस में थूक और मूत्र मिलाने के आरोप में भड़के कालकाजी मंदिर के पुजारी

कांवड़ मार्ग पर जूस में थूक और मूत्र मिलाने के आरोप में भड़के कालकाजी मंदिर के पुजारी

Share this post:

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कांवड़ मार्ग पर जूस में थूक और मूत्र मिलाने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

इस मामले में दिल्ली के मशहूर कालकाजी मंदिर के मुख्य पुजारी सिद्धार्थ भारद्वाज ने बयान देते हुए कहा है कि ये बहुत ही निंदनीय घटना है और पहले भी हमने देखा है कि इन लोगों का खूब जिहाद चला है। खाने की चीजों में ये लोग थूकते हैं और अब मूत्र जिहाद भी शुरू कर दिया है। हम लोग ये बिल्कुल नहीं सहेंगे। इन्हें अपनी हरकतों की वजह से अपनी पहचान छुपानी पड़ रही है। अगर ये लोग ठीक हैं तो अपना स्कैनर कोड अपने नाम के साथ लगाएं।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News