कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को दिया संगठन की मजबूती का मंत्र

कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को दिया संगठन की मजबूती का मंत्र

Share this post:

नई दिल्ली 9 जुलाई (हि.ला.)। कांग्रेस पार्टी की ओर से आज आदर्श नगर जिला में जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ राव करोल बाग जिला कांग्रेस में जिला अध्यक्ष मदन खोरवाल और बदरपुर जिला में जिला अध्यक्ष हर्ष चौधरी ने कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिला कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत ध्वजारोहण राष्ट्रगान और दीप प्रज्वलित करने के साथ हुई और आदर्श नगर जिला प्रशिक्षण शिविर में एकता और शांति का प्रतीक गुब्बारों को हवा में छोड़ा गया।

प्रशिक्षण शिविरों को कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी काजी निजामुद्दीन सचिव प्रभारी सुखविन्दर सिंह डैनी और दानिश अबरार एससी विभाग के पूर्व चेयरमैन श्री राजेश लिलौठिया ने संबोधित किया। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री मंगतराम सिंघल और डा. नरेन्द्र नाथ कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज प्रशासनिक प्रभारी जतिन शर्मा पूर्व विधायक शीशपाल हसन अहमद मनीष चतरथ राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक लोकसभा एवं जिला आर्ब्जवर जितेन्द्र कुमार कोचर कमलकांत शर्मा सीपी मित्तल एडवोकेट सुनील कुमार पी.के. मिश्रा कैप्टन खविन्दर सिंह जगजीवन शर्मा सुषमा यादव सत्येन्द्र शर्मा त्रिलोक सिंह पन्ना लाल खैरवाल ईश्वर बागड़ी मुख्य रूप से मौजूद थे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि जिला प्रशिक्षण शिविरों में कांग्रेस के विजन कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास बूथों मंडलों सेक्टरों ब्लॉक अध्यक्षों जिला पदाधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियों पर विस्तृत चर्चा इसलिए भी की जा रही है क्योंकि संगठन सृजन अभियान के तहत संगठन को मजबूत बनाने के लिए जन नायक राहुल गांधी ने पार्टी में जिला अध्यक्षों की भूमिका को सशक्त बनाकर उन्हें संगठन को मजबूत बनाने की मुख्यधारा से जोड़ने और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने की बात कही है। प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के आदर्शो कार्यक्रमों और नीतियों को जमीनी स्तर तक प्रचार प्रसार करने का काम सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जनता के कल्याण और विकास के कार्यां पर पार्टी लाईन पर काम करके भाजपा द्वारा धर्म जाति एवं समुदाय के आधार पर लोगों को बांटने के खिलाफ एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के देश की एकता और अखंडता के हानिकारक एजेंडा लागू करने के लिए संवैधानिक पदों पर कब्जा करने की खतरनाक रणनीतियों का मुकाबला करने पर भी विचार-विमर्श किया गया।

कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि सभी जिलों में प्रशिक्षण शिविर एक नई पहल है जिसमें जिला के पदाधिकारियों को कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के संबंध में नीति और नियमों के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो प्रशिक्षण लेकर ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का काम करेंगे। माकन ने इस बात पर जोर दिया कि प्रशिक्षण शिविरों में जो कांग्रेस की सरकार चाहे केन्द्र या दिल्ली की हो उनके कार्यकाल में जो विकास के काम हुए है उनकी चर्चा भी करें और बताएं कि वर्तमान में हुआ विकास कांग्रेस की सरकार ने किया है।

माकन ने कहा कि प्रशिक्षण शिविरों में दिल्ली की चर्चित ज्वलंत समस्याओं को केन्द्रित करके चर्चा होनी चाहिए। दिल्ली में आज झुग्गी झौपड़ी और रेहड़ी पटरी वालों को उजाड़कर बेघर करके उनकी अजीविका को छीनने का काम भाजपा कर रही है। उन्होंने कहा कि 2007 में तोड़फोड़ को रोकने के लिए यूपीए की सरकार ने अध्यादेश लेकर आए तथा 1 मई 2013 को रेहड़ी पटरीवालों की अजीविका सुरक्षित करने के लिए रेहड़ी पटरी कानून बनाने की आधारशिला रखी और 2014 में रेहड़ी पटरी अजीविका संरक्षण कानून बनाया। यही नही विपक्ष में रहते हुए 2017 में दिल्ली की झुग्गी झौपड़ी को उजाड़ने पर राहुल गांधी ने जाकर उनके हकों की लड़ाई लड़ी और मैंने खुद हाई कोर्ट जाकर दिल्ली लाखों झुग्गी झौपड़ी वालों को उजाड़ने से रोकने के लिए स्टे लेकर उन्हें राहत देने का काम किया।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News