एनएचआरसी ने दिल्ली के द्वारका उत्तर थाने में हिरासत में एक व्यक्ति के आत्महत्या करने की घटना पर

एनएचआरसी ने दिल्ली के द्वारका उत्तर थाने में हिरासत में एक व्यक्ति के आत्महत्या करने की घटना पर

Share this post:
  • दिल्ली पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी 

 

नई दिल्ली 18 जुलाई (हि.ला.)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली के द्वारका नॉर्थ पुलिस स्टेशन में पुलिस द्वारा कथित शारीरिक प्रताड़ना के बाद एक व्यक्ति ने 11 जुलाई 2025 को आत्महत्या कर ली थी।

रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित को एक महिला सुपरवाइजर द्वारा उसके खिलाफ की गई चोरी की शिकायत के संबंध में पूछताछ के लिए 10 जुलाई 2025 को पुलिस हिरासत में लिया गया था । पीड़ित दिल्ली के नांगली विहार इलाके का रहने वाला था और आईपी यूनिवर्सिटी में संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है।

 

आयोग ने पाया है कि यदि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री सत्य है तो पीड़ित के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाती है। इसलिए आयोग ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

12 जुलाई 2025 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित के शरीर पर चोटों के निशान थे। उसे बिजली के झटके भी दिए गए थे जिससे उसके कान में सूजन आ गई थी। बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य उसे अस्पताल ले गए जहां से उसे आगे के इलाज के लिए इंदिरा गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। अगले दिन पीड़ित अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News