ऋतुराज गायकवाड़ ने यॉर्कशायर के साथ चैंपियनशिप करार से नाम वापस लिया

ऋतुराज गायकवाड़ ने यॉर्कशायर के साथ चैंपियनशिप करार से नाम वापस लिया

Share this post:

 

लीड्स 19 जुलाई (आईएएनएस) । भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ व्यक्तिगत कारणों के चलते इस सीजन यॉर्कशायर की ओर से काउंटी चैंपियनशिप नहीं खेलेंगे। गायकवाड़ ने यॉर्कशायर के साथ पांच मुकाबलों के लिए डील की थी।

काउंटी चैंपियनशिप की शुरुआत 22 जुलाई से होने जा रही है। यॉर्कशायर की टीम अपना पहला मैच सरे के खिलाफ खेलेगी।

यॉर्कशायर के हेड कोच एंथनी मैक्ग्राथ ने बताया कि काउंटी टीम ऋतुराज गायकवाड़ के विकल्प पर विचार कर रही है।

एंथनी मैकग्राथ ने कहा दुर्भाग्य से गायकवाड़ व्यक्तिगत कारणों के चलते अभी टीम से नहीं जुड़ रहे हैं। वह स्कारबोरो या बाकी सीजन में टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे। यह निराशाजनक है। मैं आपको इसके कारणों के बारे में कुछ नहीं बता सकता लेकिन हमें उम्मीद है कि सब कुछ ठीक होगा।

हेड कोच ने कहा यह पता लगा रहे हैं कि हम क्या कर सकते हैं लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत में दो-तीन दिन शेष हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हम क्या कर पाएंगे। हम एक संभावित विकल्प तलाशने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन समय की कमी एक बड़ी चुनौती है। फिलहाल इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता।

ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले महीने अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के बाद अपनी खुशी साझा करते हुए कहा था मैं शेष इंग्लिश घरेलू सीजन के लिए यॉर्कशायर के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं। इस देश में क्रिकेट का अनुभव करना हमेशा से मेरा लक्ष्य रहा है। इंग्लैंड में यॉर्कशायर से बड़ा कोई क्लब नहीं है।

महाराष्ट्र के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए चोटिल हुए थे। उनकी कोहनी में फ्रैक्चर आया था। गायकवाड़ आठ अप्रैल के बाद से कोई मैच नहीं खेले हैं। हालांकि समय रहते गायकवाड़ फिट होकर इंग्लैंड दौरे के लिए भारत-ए टीम में जगह बना चुके थे लेकिन इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दोनों मैचों में वह बेंच पर ही रहे।

ऋतुराज गायकवाड़ ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में नाम कमाया लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उतना शानदार नहीं रहा है।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में गायकवाड़ का औसत 41.77 है। उन्होंने 38 मैचों में 2632 रन बनाए हैं। वह पिछले साल भारत-ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार पारियों में महज 20 रन जोड़ सके थे।

2024-25 के भारतीय घरेलू सत्र में गायकवाड़ ने 12 पारियों में 571 रन बनाए जिसमें एक शतक भी शामिल है।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News