नोएडा 15 जुलाई (हि.ला.)। उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोएडा में बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने 2 महिला समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
नोएडा डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि जनपद गौतमबुद्धनगर में अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है। इसके तहत नोएडा पुलिस द्वारा एक गैंग का पर्दाफाश किया गया है। जो कॉल सेंटर के रूप में ऑपरेट हो रहा था। ये गिरोह कमरा लेकर एक कॉल सेंटर चला रहे थे। ये देश और विदेश में लोगों के सोशल मीडिया के जरिये डाटा चोरी करते थे। उसके बाद लालच देकर धमकी देकर पैसा ट्रांसफर कराते थे।
इसके आधार पर गिरोह को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरोह के पास से लैपटॉप मोबाइल वगैरह बरामद किए गए हैं।