देहरादून, 30 जुलाई (हि.ला.)। ऋषिकेश में आरटीओ आफिस के समीप आज तड़के करीब दो बजे ट्रक और ट्रोले की टक्कर हो गई। इस हादसे में दो चालकों की मौत हो गई। एक घायल को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
एसडीआरएफ के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात को तड़के लगभग 2:00 बजे एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला को ऋषिकेश कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि आरटीओ ऑफिस के पास एक ट्रक में आग लग गई है और ट्रक में एक व्यक्ति फंसा है।
सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम पोस्ट ढालवाला से हेड कांस्टेबल अर्जुन पवार के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। मौके पर फायर सर्विस व स्थानीय पुलिस भी पहुंच चुकी थी।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पाया गया कि 2 वाहन ट्रोला व ट्रक (बोरिंग करने वाला ) की आपसी टक्कर से ट्रोले में आग लग गई थी, जिससे वाहन चालक की जलने से मृत्यु हो गई। वहीं, बोरिंग मशीन वाले ट्रक के चालक की भी मौके पर मृत्यु हो गई। ट्रक में मौजूद एक अन्य व्यक्ति को एसडीआरएफ व पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद घायल अवस्था में रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया।
फायर सर्विस द्वारा ट्रोले में लगी आग को नियंत्रित किया गया तथा एसडीआरएफ टीम ने दोनों वाहनों के चालकों के शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया।