उत्तराखंडः उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी तबाही, सैलाब में 4 की मौत, 50 लापता

उत्तराखंडः उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी तबाही, सैलाब में 4 की मौत, 50 लापता

Share this post:

उत्तरकाशी, 5 अगस्त (हि.ला.)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिलान्तर्गत धराली गांव स्थित खीरगंगा क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई है, जिससे आई बाढ़ के कारण बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। कम से कम चार लोगों की मौत होने और 50 लोगों के लापता होने की सूचना है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से फोन पर बात कर राज्य को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात में बादल फटने की घटना में धराली गांव और आसपास के क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। तेज बहाव के कारण कई मकानों, दुकानों और होटलों में पानी तथा मलबा घुस गया है। धराली का बजार पूरी तरह से तबाह हो गया है। कई होटल और दुकानें ध्वस्त हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ लोग मलबे में दबे हो सकते हैं और खीरगंगा के पार स्थित रिहायशी भवनों और होटलों में भी लोगों के फंसे होने की आशंका है।

एसडीआरएफ के प्रवक्ता ने बताया कि जनपद उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्रान्तर्गत खीर गाड़ का जलस्तर अत्यधिक वर्षा के कारण अचानक बढ़ गया, जिससे धराली कस्बे में नुकसान की सूचना प्राप्त हुई। एसडीआरएफ उत्तराखंड, स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग एवं आर्मी सहित आपदा प्रबंधन की समस्त टीमें घटनास्थल हेतु तत्काल रवाना हो गई हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं।

इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूँ और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।

उन्होंने आगे बताया कि धराली (उत्तरकाशी) के प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन, भारतीय सेना, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और प्रभावित नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

उधर, उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील क्षेत्र में भी भारी बारिश के कारण कई गदेरे उफान पर है। इस इलाके में डेढ़ दर्जन बकरियों के बहने की सूचना है।

मौसम विभाग के निदेशक डा. रोहित थपलियाल के अनुसार राज्य में 10 अगस्त तक उच्च पर्वतीय इलाकों में भारी से भारी वर्षा की संभावना है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने देहरादून, पौड़ी और हरिद्वार जिलों में मंगलवार को भी स्कूलों में अवकाश घोषित कर रखा है। प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने और नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News