ईरान ने इजरायल से सभी हवाई पाबंदियां हटाईं, उड़ानें सामान्य हुईं

ईरान ने इजरायल से सभी हवाई पाबंदियां हटाईं, उड़ानें सामान्य हुईं

Share this post:

 

तेहरान, 3 अगस्त (आईएएनएस)। ईरान ने शनिवार को अपने हवाई क्षेत्र पर लगी आखिरी पाबंदियां भी हटा ली हैं। ये पाबंदियां इजरायल के साथ 12 दिनों तक चले संघर्ष की शुरुआत में लगाई गई थीं।

ईरान की सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (सीएओ) ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी।

सीएओ ने कहा कि अब घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सभी उड़ानें पहले की तरह पूरी तरह बहाल हो गई हैं। साथ ही यह भी बताया कि तेहरान का मेहराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब 24 घंटे काम करेगा।

सीएओ ने बयान में कहा, "अब सभी एयरलाइंस और ट्रैवल एजेंसियां 24 घंटे की फ्लाइट सेवाएं और टिकट बिक्री दोबारा शुरू कर सकती हैं।"

ईरान ने 13 जून को इजरायली हवाई हमलों के बाद अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था। यह संघर्ष 24 जून को संघर्षविराम (सीजफायर) के साथ खत्म हुआ।

इसके बाद 26 जून से हवाई क्षेत्र को धीरे-धीरे फिर से खोला गया, और एयरपोर्ट्स पर सामान्य उड़ानें शुरू हो गईं।

17 जुलाई को सीएओ ने बताया कि सभी एयरपोर्ट्स पूरी तरह से चालू हो चुके हैं; केवल मेहराबाद एयरपोर्ट पर सुबह 4 बजे से शाम 7 बजे तक (स्थानीय समय) ही उड़ानें चल रही थीं। अब यह एयरपोर्ट भी 24 घंटे खुला रहेगा।

इस पूरे संघर्ष की शुरुआत 13 जून को हुई, जब इजरायल ने ईरान के कई इलाकों पर बड़े हवाई हमले किए, जिनमें न्यूक्लियर और मिलिट्री ठिकाने भी शामिल थे। इन हमलों में सीनियर कमांडर, परमाणु वैज्ञानिक और कई नागरिक मारे गए।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, इसकी जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए।

22 जून को अमेरिकी सेना ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बमबारी की। इसके जवाब में ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी 'अल उदैद एयरबेस' पर हमला किया।

लगातार 12 दिनों तक चले इस युद्ध के बाद 24 जून को ईरान और इजरायल के बीच संघर्षविराम हो गया। उसके बाद ईरान ने अपने हवाई क्षेत्र को धीरे-धीरे दोबारा खोलना शुरू किया।

अब जब सभी पाबंदियां हटा दी गई हैं, तो ईरान में हवाई सेवाएं पूरी तरह से सामान्य हो गई हैं और यात्री पहले की तरह उड़ानों की बुकिंग कर सकते हैं।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News