आसिम मुनीर की परमाणु बम सम्बन्धी धमकी खतरनाक, भड़काऊ और पूरी तरह अस्वीकार्यः जयराम रमेश

आसिम मुनीर की परमाणु बम सम्बन्धी धमकी खतरनाक, भड़काऊ और पूरी तरह अस्वीकार्यः जयराम रमेश

Share this post:

नई दिल्ली, 11 अगस्त (हि.ला.)। कांग्रेस ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के परमाणु बम को लेकर दी गई धमकी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि इस तरह ही धमकी खतरनाक, भड़काऊ और पूरी तरह अस्वीकार्य है। कांग्रेस पार्टी इसकी निंदा करती है।

जयराम रमेश ने कहा कि 16 अप्रैल 2025 को जनरल आसिम मुनीर ने भड़काऊ, उकसावे भरे और साम्प्रदायिक जहर घोलने वाले बयान दिए। इन्हीं बयानों ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए क्रूरतम आतंकी हमलों को ऑक्सीजन प्रदान की।

उसके बाद 18 जून 2025 को राष्ट्रपति ट्रंप ने फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को व्हाइट हाउस में एक अप्रत्याशित लंच मीटिंग के लिए आमंत्रित किया। 8 अगस्त, 2025 को, फील्ड मार्शल अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला के विदाई समारोह में भाग लेने के लिए फ्लोरिडा के टाम्पा में था। जिन्होंने इससे पहले पाकिस्तान को आतंकवाद-रोधी अभियानों में ‘शानदार साझेदार’ के रूप में सराहा था।

जयराम रमेश ने आगे कहा कि 10 अगस्त 2025 को अमेरिकी प्रवासी पाकिस्तानियों को संबोधित करते हुए फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु संघर्ष पर सबसे खतरनाक, भड़काऊ और पूरी तरह अस्वीकार्य बयान दिए। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इन बयानों की कड़ी से कड़ी निंदा करती है। यह बेहद अजीब है कि अमेरिकी प्रतिष्ठान ऐसे व्यक्ति को इतना विशेष सम्मान दे रहा है।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News