आतिशी ने सीएम को लिखा चिट्ठी, कहा- दिल्ली में जलभराव प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा

आतिशी ने सीएम को लिखा चिट्ठी, कहा- दिल्ली में जलभराव प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा

Share this post:
  • कहा- गिरि नगर यूजीआर पंपिंग स्टेशन डूबने से ठप, गिरि नगर, कालकाजी, गोविंदपुरी व गोविंदपुरी एक्सटेंशन में जलापूर्ति ठप
  • अगर पंपिंग स्टेशन से जलापूर्ति जल्द शुरू नहीं की गई तो सड़कों पर उतरेगी आम आदमी पार्टी

 

नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.ला.)। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने शनिवार को सीएम रेखा गुप्ता को एक चिट्ठी लिखा है। चिट्ठी में उन्होंने पूरी दिल्ली में हुए भारी जल भराव और कई इलाकों में जल संकट से जूझ रहे दिल्लीवालों की समस्याओं तरफ सीएम का ध्यान आकर्षित किया है।

उन्होंने पत्र में कहा है कि लगता है कि महज छह महीनों में ही चार-इंजन वाली भाजपा सरकार ठप और ध्वस्त हो गई है। यह कहते हुए मुझे दुख हो रहा है कि दिल्ली में जलभराव कोई प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है। कुछ घंटों की बारिश के बाद गिरि नगर का पंपिंग स्टेशन के पूरी तरह पानी में डूब गया। इसके चलते गिरि नगर, कालकाजी, गोविंदपुरी व गोविंदपुरी एक्सटेंशन के लोग कई दिनों तक जल संकट से जूझ रहे हैं।

अपने पत्र में आतिशी ने लिखा है कि कुछ घंटों की बारिश ने दिल्ली को पूरी तरह जाम कर दिया। सड़कें जलमग्न हो गईं, ट्रैफ़िक थम गया और कई इलाकों में बारिश का पानी लोगों के घरों तक घुस गया। कालकाजी में हालात तब और गंभीर हो गए, जब गिरि नगर यूजीआर पंपिंग स्टेशन, जो कालकाजी, गिरी नगर, गोविंदपुरी और गोविंदपुरी एक्सटेंशन को पानी सप्लाई करता है, पूरी तरह पानी में डूब गया। पंप बंद हो गए और इन इलाकों में पानी की आपूर्ति रुक गई है।

उन्होंने कहा है कि पंपिंग स्टेशन में पानी भरने की वजह से क्षेत्र के निवासियों को कम से कम 2-3 दिनों तक गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ेगा और दिल्ली सरकार की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई है। हज़ारों घरों को पानी की आपूर्ति करने वाला यह पंपिंग स्टेशन काम नहीं कर रहा है और आपकी सरकार की ओर से कोई वैकल्पिक इंतज़ाम भी नहीं है।

आतिशी ने कहा है कि यह संकट रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण त्योहार के दिन आया है, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। आज, जब पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है, कालकाजी के लोग गिरि नगर यूजीआर के पंप ख़राब होने का खामियाज़ा भुगत रहे हैं। इस क्षेत्र में पहले से ही गंभीर जल संकट है। मैंने यह मुद्दा शुक्रवार को विधानसभा में भी उठाया था। अब पंपिंग स्टेशन बंद होने से हालात और बिगड़ गए हैं।

आतिशी ने कहा है कि यह केवल कालकाजी की समस्या नहीं है, बल्कि पूरे शहर का ढांचा ढह गया है। कुछ घंटों की बारिश ने पूरे शहर को ठप कर दिया है। हर जगह जलभराव है। रक्षाबंधन मनाने के लिए यात्रा कर रहे लोग घंटों तक ट्रैफ़िक जाम में फंसे हैं और यह सब आपकी सरकार की लापरवाही का नतीजा है।

आतिशी ने तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप अपने पीडब्ल्यूडी और जल मंत्री प्रवेश वर्मा को तुरंत निर्देश दें कि इलाके में पानी की आपूर्ति बहाल करने के लिए त्वरित कदम उठाएं। अन्यथा, मैं और इस क्षेत्र के निवासी समाधान के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

 

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News