आंध्र प्रदेश शराब घोटाला: एसआईटी की बड़ी कार्रवाई, फार्महाउस से 11 करोड़ नकद बरामद

आंध्र प्रदेश शराब घोटाला: एसआईटी की बड़ी कार्रवाई, फार्महाउस से 11 करोड़ नकद बरामद

Share this post:

 

हैदराबाद, 30 जुलाई (आईएएनएश)। आंध्र प्रदेश में कथित शराब घोटाले के सिलसिले में विशेष जांच दल (एसआईटी) को बड़ी कामयाबी मिली है। एसआईटी ने बुधवार को छापेमारी के दौरान 11 करोड़ रुपए जब्त किए। यह छापेमारी हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित एक फार्महाउस पर की गई।

यह कार्रवाई मामले के एक आरोपी द्वारा साझा की गई जानकारी के आधार पर की गई। कथित शराब घोटाले में ए-40 के रूप में सूचीबद्ध वरुण पुरुषोत्तम ने अपनी भूमिका को स्वीकार किया था और कई अहम जानकारियां दी थीं। उसी सूचना के आधार पर एसआईटी ने बुधवार को छापा मारा, जिसमें हैदराबाद शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक फार्महाउस में बक्सों में छिपाकर रखी गई नकदी से संबंधित विवरण का खुलासा हुआ।

एसआईटी ने शमशाबाद मंडल के काचरम स्थित सुलोचना फार्म गेस्टहाउस से 11 करोड़ रुपए नकद बरामद किए। यह नकदी 12 कार्ड बोर्ड बॉक्स में छुपाकर रखी गई थी। एसआईटी ने यह बरामदगी घोटाले के आरोपियों के घरों और दफ्तरों पर छापेमारी के दौरान की। जांच अधिकारियों ने उसी स्थान से शराब की बड़ी खेप भी जब्त की।

कथित शराब घोटाला केस में एसआईटी ने हाल के दिनों में अपनी जांच तेज की है। यह घोटाला 2019 से 2024 के बीच वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की पिछली सरकार के दौरान हुआ था। एसआईटी को कथित तौर पर वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेताओं की संलिप्तता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। एसआईटी ने 2019-24 के दौरान लागू की गई शराब नीति में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं और धन की हेराफेरी पाई। जांच में यह भी सामने आया कि बीते पांच वर्षों में लगभग 3,500 करोड़ रुपए की रिश्वत का नेटवर्क सक्रिय था।

आरोप है कि वाईएसआरसीपी के नेताओं ने नई शराब नीति को बढ़ावा दिया, नई ब्रांड्स को लॉन्च कराया और डिस्टिलरी कंपनियों से भारी रिश्वत ली, जिससे सरकार को भारी नुकसान हुआ। अब तक एसआईटी इस मामले में वाईएसआरसीपी सांसद पीवी मिथुन रेड्डी समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News