अल्मोड़ा में टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, एक घायल

अल्मोड़ा में टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, एक घायल

Share this post:

अल्मोड़ा, 30 जुलाई (हि.ला.)। जनपद के भतरोजखान में एक टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में अल्मोड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दिल्ली निवासी एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसडीआरएफ के प्रवक्ता ने बताया कि आज एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष अल्मोड़ा से सूचना प्राप्त हुई कि भतरोजखान क्षेत्र में एक टेंपो ट्रैवलर (UK19TA-2494) वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम पोस्ट भिकियासैंण से उपनिरीक्षक संतोष परिहार के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। उनमें से एक व्यक्ति सुरेश कुमार पुत्र बहादुर राम निवासी दिल्ली को स्थानीय लोगों व जिला पुलिस द्वारा घायल अवस्था में निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया था। दूसरे व्यक्ति मोहित कुमार पुत्र चंदन राम निवासी तिमली अल्मोड़ा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।

एसडीआरएफ टीम द्वारा शव को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया तथा जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग भी की गई, ताकि किसी अन्य के फंसे होने की आशंका की पुष्टि की जा सके।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News