'द ओवल' टेस्ट : भारत की पहली पारी 224 रन पर सिमटी, गस एटकिंसन ने झटके 5 विकेट

'द ओवल' टेस्ट : भारत की पहली पारी 224 रन पर सिमटी, गस एटकिंसन ने झटके 5 विकेट

Share this post:

 

लंदन, 1 अगस्त (आईएएनएस)। 'द ओवल' टेस्ट के दूसरे दिन पहले सत्र के शुरुआती ओवरों में ही भारतीय टीम पहली पारी में 224 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने 5 विकेट लिए।

भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत 6 विकेट पर 204 रन से की थी। करुण नायर 52 रन पर नाबाद थे। खेल शुरू होने के कुछ ओवर बाद ही 218 के स्कोर पर भारतीय टीम को नायर के रूप में सातवां झटका लगा। नायर 57 रन बनाकर जोश टंग की गेंद पर आउट हुए। उनके साथ नाबाद रहे वाशिंगटन सुंदर भी 26 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के आउट होने के बाद भारतीय पारी 224 पर सिमट गई। सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा अपना खाता नहीं खोल पाए, जबकि आकाश दीप शून्य पर नाबाद लौटे।

पहले दिन भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया था। जायसवाल 2 और केएल राहुल 14 रन बनाकर आउट हुए। साईं सुदर्शन 38 रन बनाकर आउट हुए, जबकि गिल 21 रन बनाकर रन आउट हुए थे। जडेजा 9 और ध्रुव जुरेल 19 रन बनाकर आउट हुए।

इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने शानदार गेंदबाजी की। इस गेंदबाज ने 21.4 ओवर में सिर्फ 33 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा जोश टंग ने 3 विकेट लिए। क्रिस वोक्स को 1 विकेट मिला था।

रिपोर्ट लिखे जाने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी की शुरुआत धुआंधार तरीके से की है और 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 76 रन बना लिए हैं।

भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। सीरीज में बराबरी के लिए टीम इंडिया को यह टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। इसके लिए भारतीय टीम को इंग्लैंड को पहली पारी में जल्द से जल्द समेटना होगा।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News