मिजोरम की डंपा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में एमएनएफ को मिली जीत

मिजोरम की डंपा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में एमएनएफ को मिली जीत

Share this post:

 

आइजोल, 14 नवंबर (आईएएनएस)। मिजोरम की डम्पा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को जीत मिली है। राज्य के पूर्व मंत्री और एमएनएफ के प्रत्याशी आर. लालथंगलियाना ने 562 वोटों के अंतर से चुनाव जीता है।

डम्पा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी, उसके बाद ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में डाले गए मतों की गिनती की गई। कुल 5 राउंड में मतगणना हुई। इसके बाद चुनाव आयोग ने लालथंगलियाना को विजयी घोषित किया। डम्पा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कुल 5 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला रहा।

चुनाव आयोग की ओर से जानकारी नतीजों के अनुसार, एमएनएफ के प्रत्याशी आर. लालथंगलियाना को 6,981 वोट मिले, जबकि सत्तारूढ़ पार्टी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) उम्मीदवार और गायक वनलालसैलोवा के पक्ष में 6,419 वोट पड़े।

कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जॉन रोटलुआंगलियाना 2,394 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे, जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लालहमिंगथांगा को सिर्फ 1,541 वोट हासिल हुए।

डम्पा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 11 नवंबर को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, जिसमें 10,185 महिलाओं समेत कुल 20,790 मतदाताओं में से 83.07 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विपक्षी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के विधायक लालरिनलियाना सेलो के 21 जुलाई को निधन के बाद यह उपचुनाव कराया गया है।

एमएनएफ के लिए यह उपचुनाव बेहद अहम था, क्योंकि हार की स्थिति में 40 सदस्यीय विधानसभा में उसके विधायकों की संख्या घटकर नौ रह जाती, जिससे विपक्ष के नेता पद पर उसका दावा भी खतरे में पड़ जाएगा। विपक्ष के नेता पद के लिए किसी भी पार्टी को कम से कम 10 विधायकों की जरूरत होती है।

फिलहाल, उपचुनाव में जीत के बाद मिजोरम की विधानसभा में एमएनएफ के सदस्यों की संख्या 10 हो चुकी है।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News