बिहार चुनाव : मोकामा में 'छोटे सरकार' का दबदबा बरकरार, सूरजभान की पत्नी को दी मात

बिहार चुनाव : मोकामा में 'छोटे सरकार' का दबदबा बरकरार, सूरजभान की पत्नी को दी मात

Share this post:

 

पटना, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार की चर्चित मोकामा विधानसभा सीट पर जेडीयू नेता और बाहुबली अनंत सिंह ने बड़ी जीत हासिल की। चुनाव प्रचार नहीं कर पाने और जेल में होने के बावजूद अनंत सिंह ने 28,206 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की। उन्हें कुल 91,416 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रही आरजेडी उम्मीदवार वीना देवी को 63,210 वोट मिले। वहीं, जनसुराज के प्रियदर्शी पीयूष तीसरे नंबर पर रहे, जिन्हें 19,365 वोट मिले।

चुनाव प्रचार के दौरान बाहुबली दुलारचंद यादव की हत्या के बाद इस चुनाव में अनंत सिंह पर कई सवाल उठे थे, लेकिन नतीजों ने साफ कर दिया कि मोकामा की जनता का भरोसा अब भी उनके साथ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि परिणाम तो पहले चरण के मतदान के बाद ही साफ हो गया था, क्योंकि अनंत सिंह का जनाधार मजबूत है और उनकी पकड़ अब भी अटूट है।

अनंत सिंह की जीत के बाद उनके मोकामा स्थित आवास पर जश्न का माहौल बन गया। पिछले कई दिनों से उनके घर पर तैयारियां चल रही थीं और करीब एक लाख समर्थकों के लिए खाने-पीने की भव्य व्यवस्था की गई थी। परिणाम घोषित होते ही अनंत सिंह के समर्थक ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते दिखे। घर पर जीत का जश्न मनाने के लिए लोग लगातार जुटते गए और माहौल उत्साह से भर गया।

समर्थकों का कहना था कि हमारे नेता की जीत पहले से तय थी; आज सिर्फ औपचारिक घोषणा हुई है। अनंत सिंह के आवास को पहले चरण के बाद ही सजा दिया गया था और जगह-जगह पोस्टरों के माध्यम से उन्हें अग्रिम बधाइयां दी जाने लगी थीं। दूसरी तरफ, बिहार चुनाव के परिणाम को देखकर महागठबंधन के नेता सदमे में हैं।

जीत के बाद अनंत सिंह की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक संदेश जारी किया गया। पोस्ट में लिखा गया, ऐतिहासिक विजय। मोकामा की जनता ने 28,206 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की है। आप सभी का दिल से धन्यवाद और शुभकामनाएं। आप सबको बहुत-बहुत बधाई। तमाम कार्यकर्ताओं, समर्थकों और शुभचिंतकों को हार्दिक बधाई एवं आभार।

जानकारी के लिए बता दें कि अनंत सिंह अभी जेल में हैं; वो चुनाव प्रचार भी नहीं कर पाए थे। सिंह की गैर मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने चुनाव प्रचार का कमान संभाला था।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News